चलो दोस्तों..
मैं उन चार लोगों को ढूंढने निकली हूं, जिनसे की समाज हमेशा डरा रहता है । मिल जाएंगे तो पकड़कर बहुत मारेंगे ।आप लोग भी साथ में आ जाना। सीधे पकड़ कर मारेंगे नहीं बल्कि उनकी अर्थी जला देंगे।
चलिए ये तो हुई मजाक की बातें..
असली मुद्दे पर आते हैं____
आप जरा बद मिजाज उन चार लोगों से मेरी मुलाकात हो गई, जिनसे की समाज हमेशा डरा और सहमा रहता है।
समाज को हमेशा यह भय रहता है कि कुछ ऊंच-नीच हो गई, या कुछ यश अपयश हो गया, और कुछ अनजाने में ही सही मगर गलती हो गई तो___
*चार लोग क्या कहेंगे..?*
*..चार लोग क्या कहेंगे..?*यह सुनते सुनते हम बड़े हुए हैं। आज तक उन चार लोगों को किसी ने नहीं देखा। चलिए मान लेते हैं कि 4 लोग का मतलब समाज से होता है पर यही समाज खुद भी डरता है क्योंकि इसके लिए __
*हम लोग बनाम चार लोग हैं।*
यानी कि समाज के लिए हम और आप चार लोग बन जाते हैं। बस हम और आप ही एक दूसरे से डरते रहते हैं।
पर जानते हैं जनाब इन चार लोगों का भय समाज के नियमों में क्यों बनाया गया ताकि समाज सुचारु रुप से सुव्यवस्थित ढंग से मर्यादित ढंग से चलता रहे।
पर कभी-कभी इन चार लोगों का भय हमारे जीवन में बहुत भारी पड़ जाता है।
वह कैसे जनाब..!
चलिए आपको बताते हैं___
खुलकर सभी जीना चाहते हैं,बस सोचते ये ही रह जाते हैं कि__
*पहले मर्यादाओं की चादर हटाये कौन..?*
सही कह रही हूं ना दोस्तों..!
चलिए एक बार की बात और बताती हूं। एक बार इन्हीं चार लोगों से मेरी मुलाकात हो गई। तो मैंने भी सोचा की कि चलो मुलाकात हो ही गई है इन लोगों से तो चंद सवाल ही कर लेती हूं। क्योंकि मीडिया तो इन चार लोगों से रूबरू नहीं होती है न ही हमें कभी कराती है।
हम आम लोग भी इन अदृश्य शक्तियों से डरे और सहमे रहते हैं।
अदृश्य शक्ति यानी कि “चार लोग।”
चलो यारों अब मैं मुद्दे की बात सुनाती हूं __
मैंने पूछा उनसे कि_
आपसे कुछ लोग डरते हैं पर नहीं डरते तो नेता लोग।
या कुछ बेहया लोग।
उन्होंने अट्टहास करते हुए कहा कि__
जिनके अंदर जमीर जिंदा रहता है हम उन्हीं को केवल डराते हैं।
और नेताओं का तो कोई जमीर ही नहीं होता।
दोस्तों मैंने यहां पर बात सभी नेताओं के लिए नहीं बोली है। क्योंकि हर समाज में अच्छे और बुरे लोग होते हैं ये आपको समझना है।
चलिए दोस्तों next thought ke liye thought of the day में फिर से मुलाकात होगी।
आशा करती हूं कि आप को मेरी बातें अच्छी लगी हूं तो लाइक और शेयर जरूर करेंगे।
धन्यवाद दोस्तों ।